राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना, विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा जारी चुनावी घोषणा और बिजली कटौती को लेकर साधा निशाना, गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- राजस्थान के सभी जिलों से अघोषित बिजली कटौती की आ रही हैं शिकायतें, इस गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से जनता है त्रस्त, भाजपा के घोषणा पत्र में पेज संख्या 15 पर राजस्थान में 24 घंटे घरेलू बिजली का किया गया था वादा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दावा करते हैं कि उन्होंने घोषणा पत्र के 45 प्रतिशत वादे कर दिए पूरे, परन्तु ये दावा पूरी तरह साबित हो रहा है हवा हवाई, मुख्यमंत्री जी को 6 महीने से जारी भारत भ्रमण छोड़कर देखना चाहिए प्रदेश की जनता की ओर, जो इस गर्मी में बिजली कटौती से है त्रस्त