राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की बधाई, सीएम शर्मा ने कहा- सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत, लोकमंगल एवं जगत कल्याण की कामना के साथ राजस्थान परिवार के समस्त प्रिय परिवारजनों को आंग्ल नव वर्ष 2024 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, प्रिय परिवारजनों, यह वर्ष 2024 इसीलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि आगामी 22 जनवरी को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से अयोध्या धाम में श्री रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे, सीएम शर्मा ने आगे कहा- सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र व भारत की अटूट श्रद्धा के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से मेरी कामना है कि यह नूतन वर्ष सभी के जीवन में अपार खुशियां, उत्साह, उल्लास, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आये, इस नए साल पर हम सभी सकारात्मक ऊर्जा के साथ वीर भूमि के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करे और महापुरुषों की पावन धरा राजस्थान को आत्मनिर्भर व सर्वश्रेष्ठ बनाने की संकल्पना को करें साकार