राजस्थान में भाजपा की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल पार्टी के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया संबोधित, इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा- भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी ऐसे ही नहीं बनी, बल्कि पार्टी के हर एक कार्यकर्ता ने इसके लिए किया है परिश्रम, देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर दिन छू रहा है नई ऊंचाइयों को, कोई भी कार्यकर्ता यह न सोचे कि उनके काम को नहीं देख रहा है कोई, बल्कि आप तो हमारे लिए हैं मोतियों से भी महंगे और आप सभी हैं कैमरे की नजर में, इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल ने खुद का उदाहरण पेश करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा- जब उनका नाम मुख्यमंत्री के लिए पुकारा गया तो वो भी रह गए थे हैरान, उस दौरान उन्हें कुछ समझ में नहीं आया, ऐसा इसलिए क्योंकि वो खुद को मानते हैं एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता, लेकिन पार्टी ने उन्हें राज्य की सेवा करने का दिया मौका