राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और PCC चीफ गोविंद डोटासरा, अंता विधायक कंवरलाल मीणा सदस्यता मामले को लेकर दोनों ने की मुलाकात, वही मुलाकात के बाद टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा ने की प्रेस वार्ता, जूली ने कहा- बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा को 3 साल की सजा मिलने के 19 दिन बाद भी विधायक की सदस्यता रद्द क्यों नहीं की, भाजपा विधायक को 3 मामलों में सजा हो चुकी, फिर भी सदस्यता रद्द नहीं कर रहे यानि बीजेपी सरकार संविधान का अपमान कर रही है, लिली थॉमस केस के अनुसार जनप्रतिनिधि को सजा मिलने के तुरंत बाद सदस्यता रद्द की जानी चाहिए, वही डोटासरा ने कहा- दिल्ली में रचा जा रहा षड्यंत्र, संविधान की उड़ाई जा रही है धज्जियां, स्पीकर RSS और भाजपा के लोग जो कहते हैं करते हैं, कंवरलाल की गिरफ्तारी का ऑर्डर हवा में घूम रहा, कंवरलाल की सजा माफ करवाने में जुटी सरकार, राहुल गांधी की सदस्यता 1 दिन में छीन ली थी, इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सीएम भजनलाल को लेकर कहा- मुख्यमंत्री तो मोदी चालीसा पढ़ रहे है, अलवर में आज गए तो कोई प्रदेश की कोई बात नहीं कर रहे, मुख्यमंत्री जी आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा, काम करके दिखाओ, एक प्रेस वार्ता तो करके दिखा दो