राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर साधा निशाना, डोटासरा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बहाने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, डोटासरा ने कहा- एक कहावत है कि ‘कबूतर आंख मीच ले तो बिल्ली उसे छोड़ देगी’, ऐसे ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किये हुए हैं आंखें बंद, उन्हें लगता है कि वो इस सारे मामले में आंखें बंद करके सोच रहे हैं कि सारी समस्याएं हल हो जायेंगीं, लेकिन यह उनकी है ग़लतफ़हमी, डोटासरा ने आगे सीएम भजनलाल पर निशाना साधते हुए कहा- एक कैबिनेट मंत्री एक राज्य मंत्री के पास जाकर लगा रहा है गुहार, यह सरकार के लिए है शर्मनाक बात, एक कैबिनेट मंत्री रात में युवाओं को छुड़ा रहे हैं पुलिस के चुंगल से, अगर उन्होंने कुछ गलत किया तो राजकार्य में बाधा डालने के लिए किरोड़ी पर मामला दर्ज हो और अगर पुलिस गलत है तो पुलिस के खिलाफ होना चाहिए एक्शन