राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत नासाज, बीते दिन बारां से आने के बाद डॉक्टर्स ने किया सीएम गहलोत का चेकअप, डॉक्टर्स ने सीएम गहलोत को एक दिन पूरा आराम करने की दी सलाह, इसके बाद सीएम के दिल्ली दौरे में किया गया बदलाव, वहीं सीएम गहलोत नीति आयोग की बैठक में भी नहीं हो पाएंगे शामिल, जहां राजस्थान भवन के नवीन भवन का भी होना था शिलान्यास, अब शिलान्यास की भी आएगी नई तारीख, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर सीएम गहलोत की तबियत नासाज होने पर हो रही है एक चर्चा, पत्रकार आदेश रावल के ट्वीट पर लोग दे रहे है तरह तरह के कमेंट, पत्रकार ने अपने ट्वीट में लिखा- कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता को जब भी आलाकमान करता है दिल्ली आमंत्रित, तो उन्हें हो जाता है राजनैतिक बुख़ार, नेतृत्व हल निकालने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह साथ बैठना ही नहीं चाहते, अब इस पर एक यूजर ने लिखा- गहलोत साहब इतनी आसानी से झांसे में नहीं आने वाले…, हालाँकि पॉलिटॉक्स सीएम गहलोत के जल्द स्वस्त होने की करता है कामना