राजस्थान में लम्बे समय से जारी प्रतियोगी परिक्षाओं के पेपर आउट होने के सिलसिले के बीच, अब 2nd ग्रेड अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के जीके का पेपर लीक होने का नया मामला आया सामने, ऐसे में विपक्ष गहलोत सरकार पर हुआ हमलावर, तो वहीं अब खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में जताया खेद, सीएम गहलोत ने कहा- आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन किया गया है निरस्त, जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ ना हो अन्याय, बाकी परीक्षाएं जारी रहेंगी यथावत, सरकार किसी भी युवा के साथ नहीं होने देगी अन्याय, एवं दोषियों को दी जाएगी सख्त से सख्त सजा, भर्ती परीक्षाओं में पार्दर्शिता के लिए हमारी सरकार ने बनाया है सख्त कानून, दुर्भाग्य से देशभर में पनप गए हैं पेपर लीक करने वाले गैंग, जिससे कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी एवं मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी हो रही हैं घटनाएं, पर राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर बेईमानों को जेल में किया गया है बंद, मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी कर सकता हूं महसूस, परन्तु अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाल कर आए लोगों का नहीं होने दिया जाएगा चयन, राजस्थान में सिर्फ मेहनती युवाओं को ही मिलेगा उनका हक, मेरी अपील है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय आप करें अपनी तैयारी