राजस्थान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, प्रदेश में जातिगत महापड़ावों को देखते हुए सूबे में जातिगत गणना कराने की मांग, लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित, गरीब एवं पिछड़े वर्गों तक पहुंचाने के लिए जातिगत गणना को जरूरी बताया, पत्र में सीएम गहलोत ने लिखा कि लक्षित वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इनकी संख्या, आर्थिक और सामाजिक स्थिति का विश्लेषण आवश्यक, जातिगत गणना के अभाव में समाज विशेष एवं लाभार्थी का पता लगाना मुश्किल काम, ऐसे में जातिगत जनगणना के आंकड़ों से सटीक आधार पर योजनाओं एवं नीतियों का निर्माण सुचारू और आसान होने की कही बात, बीते कुछ महीनों में राजधानी सहित प्रदेशभर में जातिगत महापंचायतों एवं बैठकों का हो चुका है आयोजन, आज ही कुमावत समाज ने जयपुर के विद्यानगर स्टेडियम में किया है महापंचायत का आयोजन, इससे पहले शहर में ही ब्रह्मण एवं जाट समाज ने किया था महाबैठक का आयोजन, उसके तुरंत बाद एससी-एसटी वर्ग ने की थी महापंचायत आयोजित, कुछ महीनों पहले राजपूत समाज भी कर चुका है इसी तरह का आयोजन.