राजस्थान में पेपरलीक मामलों को लेकर सचिन पायलट की मांगों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, सीएम गहलोत ने आज पेपरलीक मामलों को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए ट्वीट कर कहा- राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से, मुख्य सचिव को किया है निर्देशित, RPSC, DOP, RSSB एवं अन्य हितधारकों के साथ चर्चा कर बेहतर प्रक्रिया करें तैयार, पेपर लीक के खिलाफ बनाए गए कानून में भी अधिकतम सजा का प्रावधान उम्रकैद करने के लिए आगामी विधानसभा सत्र में बिल लाने का किया है फैसला, दरअसल बीते दिनों 11 से 15 मई तक सचिन पायलट ने अजमेर से जयपुर तक पेपरलीक सहित अन्य मुद्दों पर निकली थी पद यात्रा, इस दौरान पायलट ने पेपरलीक मामलों पर अपनी ही सरकार को दिया था अल्टीमेटम