ओडिशा में हुआ बड़ा रेल हादसा, तीन ट्रेन एक-एक कर पटरी से उतर गए और फिर एक दूसरे से जा टकराए, शुक्रवार शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे में 280 से अधिक लोगों को गंवानी पड़ी है अपनी जान, जबकि 900 से अधिक यात्री इस दुर्घटना में हुए हैं घायल, हादसे के बाद देशभर के तमाम बड़े नेताओं ने प्रकट की हैं संवेदनाएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और विभिन्न राज्यों के सीएम ने रेल दुर्घटना पर व्यक्त किया है गहरा दुख, वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने ट्वीट कर शोकाकुल परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना, सीएम गहलोत ने देर रात ट्वीट करते हुए कहा- ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस की दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ, इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदनाएं हैं, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं, भगवान जगन्नाथ सभी की रक्षा करें, वही कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार देर रात ट्वीट किया कि ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे में कई लोगों के प्राण गंवाने एवं घायल होने की खबर हृदयविदारक एवं दुःखद है, ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करें, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं