politalks.news
2003-13 में हार के कारणों का पायलट को देते हुए जवाब सीएम गहलोत ने मिशन-156 का किया दावा | PoliTalks News
राजनीति हो या कोई और काम जब तक आप पागलपन की हद तक नहीं करो तब तक नहीं मिलती कामयाबी, राजस्थान में भले ही सरकार रिपीट नहीं होती लेकिन 5 साल बाद जब दूसरी पार्टी की सरकार बनती है, तो जनता 6 महीने में ही कांग्रेस के कामों को याद कर मुझे मुख्यमंत्री के तौर पर देखने की इच्छा करने लगती है, 2003 में हमें कर्मचारियों ने हरा दिया, क्योंकि उस समय मैं नया था और 2013 में पूरे देश में मोदी लहर थी इसके चलते हमारी सरकार नहीं बनी, 2018 में हमारी सरकार बनने का मुख्य कारण हमारी पुरानी सरकार के काम थे, इस बार नरेंद्र मोदी पड़ाव डालें या नड्डा जी या आरएसएस के मोहन भागवत राजस्थान आए, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, रिपीट होगी कांग्रेस की सरकार- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत