सीएम गहलोत है राजनीति के रावण, गजेंद्र सिंह शेखावत का विवादित बयान सुर्खियों में

shekhawat on gehlot
shekhawat on gehlot

मोदी सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर दिया विवादित बयान, शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत की तुलना की रावण से, चित्तौड़गढ़ में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- राजस्थान में रामराज्य की स्थापना करनी है तो राजनीति के रावण अशोक गहलोत की करनी होगी विदाई, जल जीवन मिशन के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिए थे करीब चालीस हजार करोड़, लेकिन राजस्थान में मुश्किल से छह से सात हजार करोड़ रुपए हुए खर्च, आगे शेखावत ने भाजपा की जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार की नाकामियों पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा- रामनवमी पर करौली में हुए दंगों को लेकर दर्ज मुकदमों में गिरफ्तारी तथा चालान पेश किए जाने की बजाया अपनाई गई तुष्टीकरण की नीति, उसी का है नतीजा कि अपराधियों के हौंसले हो गए बुलंद, उसी का था परिणाम कि उसके बाद भीलवाड़ा, जोधपुर तथा उदयपुर में सांप्रदायिक हिंसा आई सामने

Google search engine