सीएम गहलोत ने अपने कर कमलों से ‘कांग्रेस तोड़ो यात्रा’ का कर दिया है विधिवत शुभारम्भ- राजेंद्र राठौड़

राठौड़ के निशाने पर सीएम गहलोत
राठौड़ के निशाने पर सीएम गहलोत

Breaking News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा एक मीडिया समूह को दिए गए वक्तव्य के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, सीएम गहलोत द्वारा बीजेपी नेताओं पर लगाए गए बड़े आरोपों पर अब भाजपा नेताओं की तरफ से भी आने लगी है प्रतिक्रिया, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर साधा सीएम गहलोत पर निशाना, ट्वीट कर लिखा- राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने अपने कर कमलों से ‘कांग्रेस तोड़ो यात्रा’ का कर दिया है विधिवत शुभारम्भ, 4 साल से चल रही मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई का अंत सरकार की विदाई के साथ ही होगा खत्म, मुख्यमंत्री जी जवाब दें कि, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी जी द्वारा पायलट गुट के खिलाफ वर्ष 2020 में ACB व SOG में दर्ज एफआईआर 47,48,49 व 129 बिना किसी जांच के दफ्तर दाखिल क्यों की गई? और फिर एफआईआर में दर्ज आरोपियों को मंत्रिमंडल में शामिल कर उन्हें मंत्री पद से क्यों नवाजा गया?’

Google search engine