प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर साधा जमकर निशाना, खाजूवाला में दलित युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर साधा निशाना, सीपी जोशी ने कहा- नारी तू नारायणी, एक ऐसा संस्कार और आदर का भाव करने वाला है राजस्थान, मीरा बाई और काली बाई जैसा गौरवशाली रहा है हमारा इतिहास, लेकिन राजस्थान में हो रही है शर्मसार करने वाली घटनाएं, राजस्थान के मुख्यमंत्री खुद गृहमंत्री हो वो खुद कहते है विधानसभा में, बलात्कार के मामले 56 फीसदी पाए जाते हैं झूठे, जब प्रदेश का मुखिया ही महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाओं को देता है नकार, तो स्वाभाविक रूप से प्रदेश के आदतन अपराधियों की होती है हौसला अफजाई, प्रदेश में न्याय मांगने वाले को किया जाता है ओर ज्यादा प्रताड़ित, खाजूवाला की घटना देख रहा है पूरा देश, किस प्रकार युवती के साथ होता है गैंगरेप और उसे मार दिया जाता है, पीड़ित परिवार ने कहा है कि 2 पुलिसकर्मी भी है दोषी, सरकार को तुरंत प्रभाव से उनको करना चाहिए बर्खास्त, दोषियों की जगह पीड़ित परिवार को किया जा रहा है परेशान, प्रदेश में महिला अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाएं हो गई है दोगुनी, प्रदेश की महिलाएं खेत, सड़क ,स्कूल और एंबुलेंस कहीं भी नहीं है सुरक्षित, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में थोड़ी बहुत भी नैतिकता बची है तो उनको तुरंत देना चाहिए इस्तीफा