Silver shoes were worn to Madan Prajapat
Silver shoes were worn to Madan Prajapat

बालोतरा को जिला बनाने की मांग पूरी होने पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने पहने जूते, समर्थकों ने MLA प्रजापत को पहनाईं चांदी की जूतियां, 388 दिन पहले प्रजापत ने बालोतरा जिला नहीं बनने तक नंगे पैर रहने का लिया था प्रण, कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बहस का जवाब देते हुए 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने का किया था ऐलान, दरअसल मदन प्रजापत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बालोतरा को जिला बनाने की कर रहे थे मांग, हालाँकि बालोतरा को जिला बनाने की मांग कई वर्षों है पुरानी, वर्षो पुरानी मांग को कल मुख्यमंत्री गहलोत ने की पूरी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद बालोतरा में है जश्न का माहौल, प्रजापत के समर्थकों ने उनके लिए 750 ग्राम वजनी चांदी की बनवाई थीं जूतियां, समर्थकों ने विधायक मदन प्रजापत को आज पहनाई चांदी की जूतियां, वही मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा- 40 सालों से बालोतरा को जिला बनाने की हो रही है मांग, मुझे क्षेत्र की जनता ने भरोसा करके दूसरी बार विधानसभा में भेजा ताकि उनकी यह मांग पूरी हो, जनता की इस मांग को पूरा करने के लिए जूते नहीं पहनने का लिया था प्रण, मुख्यमंत्री ने हमारी मांग और भावनाओं की कद्र करते हुए उसे किया है पूरा, वही चांदी के जूतियां पर प्रजापत ने कहा- सोने-चांदी से बढ़कर लोगों का विश्वास है, अगर किसी की कोई भावना है, तो कुछ कह नहीं सकता हूं, क्योंकि चांदी के जूतों के बारे में कुछ नहीं सुना है

Leave a Reply