सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से फिर की प्रदेश में ईआरसीपी योजना लागू करने की मांग, नाथद्वारा में सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में मांग करते हुए कहा- प्रदेश में ईआरसीपी योजना को लागू करने के लिए कहा था आपने, इस योजना को आप करें लागू, इससे प्रदेश के 13 जिलों के लोगों को होगा फायदा, इसके साथ ही सीएम गहलोत ने मांग करते हुए कहा- हमने प्रदेश में लागू किया है राइट टू हेल्थ, आप राइट टू हेल्थ, राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट देश में करें लागू, इलाज करना हो गया है बहुत महंगा, गिग वर्कर्स के लिए हमने बनाया है फण्ड, आप भी देशभर में उसे करें लागू, सीएम गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सभी ओर से पीएम मोदी का करता हूं स्वागत, राजस्थान भू भाग की दृष्टि से है देश का सबसे बड़ा राज्य, राजस्थान की सड़कें है बहुत शानदार, प्रदेश के विकास कार्यों के लिए मैं आपको लिखता रहता हूं पत्र, आगे भी प्रदेश के कार्यों को लेकर लिखता रहूंगा पत्र, रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा रेल मार्ग बनना चाहिए, इसके साथ ही टोंक को रेल मार्ग से जोड़ना चाहिए, लोकतंत्र में आपस में नहीं है होती है दुश्मनी, विचारधारा की होती है लड़ाई, देश में प्यार, मोहब्बत ओर भाईचारा बना रहे, हमारा इतिहास कहता है कि हम एक रहेंगे तो देश आगे बढ़ेगा, विपक्ष का भी सम्मान हो, पक्ष- विपक्ष मिलकर काम करेंगे तो देश बढ़ेगा आगे