PM मोदी के राजस्थान दौरे से पहले गरमाई सियासत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाषण हटाने का लगाया आरोप, इसके बाद PMO ने भी दी सफाई, दरअसल CM गहलोत ने ट्वीट कर कहा था कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,आज आप राजस्थान पधार रहे हैं, आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा, अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं, इसके साथ ही CM गहलोत ने ट्वीट के माध्यम से अपनी मांगे भी रखी है, वही CM गहलोत के आरोप के बाद PMO ने दी सफाई, PMO ने ट्वीट कर कहा- प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया है, लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे, PM नरेंद्र मोदी के पिछली यात्राओं में भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है, आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है, विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम खूब है, जब तक आपको हाल ही में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो, आपकी उपस्थिति को बहुत महत्व दिया जाएगा