गर्भवती महिला की मौत के मामले में राजेंद्र राठौड़ की सफाई, कहा- बयान को तोड़ मरोड़ कर किया पेश

अपने पिछले बयान पर घिरे हुए हैं बीजेपी नेता, चूरू के सादुलपुर के रामपुरा गांव में चिकित्सक की लापरवाही से गई एक प्रसूता और गर्भ में पल रहे बच्चे की जान

Rajendra Singh Bjp(3)
Rajendra Singh Bjp(3)

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सादुलपुर मामले में चिकित्सकों पर दिए एक बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. विधायक राठौड़ ने कहा कि मैंने 8 साल तक बीजेपी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुखिया के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है और चिकित्सा मंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान चिकित्सकों के मान-सम्मान और हर जायज मांग के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया है. लेकिन कुछ लोग बयान को तोड़ मरोडकर पेश कर रहे हैं और चिकित्सक समाज के अंदर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

एक बयान जारी करते हुए बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने सबसे पहले गर्भवती महिला की मौत मामले को निंदनीय बताया. विधायक राठौड़ ने आगे कहा कि चूरू जिले के सादुलपुर में गांव रामपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला व गर्भ में पल रहे शिशु की मौत के मामले में दिए गए बयान को कुछ लोगों द्वारा रंजिशवश तोड़-मरोड़कर पेश किया है जो करने को दुर्भाग्यपूर्ण है.

बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गांव रामपुरा के निवासी राजेंद्र मीणा की पत्नी रचना मीणा 9 माह की गर्भवती थी जिन्हें प्रसव पीड़ा होने पर परिजन आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा लेकर आए थे, लेकिन डॉक्टर ने प्रसूता को गलत इंजेक्शन लगा दिया जिस वजह से प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी. मौके का फायदा उठाकर डॉक्टर मौके से भाग गया.

यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल

विधायक राठौड़ ने कहा कि गर्भवती महिला को गलत इंजेक्शन लगाकर मौके से फरार होने वाले डॉक्टर को हत्यारे की संज्ञा नहीं दी जाएगी तो क्या कहा जाएगा. पेशेवर डॉक्टर सेवा ग्रहण के दौरान मरीज की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने की शपथ लेते हैं लेकिन रामपुरा में डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाकर इलाज में गंभीर लापरवाही बरती है और एक आपराधिक कृत्य को अंजाम देते हुए अपनी शपथ की मर्यादा को तोड़ा है.

बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि मेरा बयान ‘सफेद कपड़े पहने यह लोग हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं’ यह संपूर्ण चिकित्सक समुदाय के लिए नहीं है बल्कि यह इलाज में लापरवाही बरतते हुए प्रसूता की जान लेने वाले रामपुरा में कार्यरत उक्त डॉक्टर के लिए कहा गया है. बाकि अन्य डॉक्टरों से मेरे बयान का कोई संबंध नहीं है. राठौड़ ने कहा कि कुछ ऐसे लोग जो अपने राज में बैठे आकाओं को खुश करने के लिए मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं और चिकित्सक समाज के अंदर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं जो बेहद निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है.

उपनेता प्रतिपक्ष ने अंत में कहा कि राज्य सरकार में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को निभाने में ऐसी कोई लापरवाही नहीं बरते जिससे आमजन पर संकट आये. अगर रामपुरा जैसी घटना की पुनरावृत्ति होती है तो मैं सदैव पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की लड़ाई को अपनी लड़ाई मानकर उनके साथ खड़ा मिलूंगा. विधायक ने कहा कि राजस्थान की जनता मेरा परिवार है और उनके हितों की रक्षा करना मेरा परम कर्त्तव्य है.

Leave a Reply