देश में विपक्ष द्वारा चौकीदार के लिए लगातार लग रहे नारों के बीच केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के चौकीदार यानि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव किया है. केन्द्रीय मंत्री ने दिल्ली में एक पब्लिक रैली में कहा कि चौकीदार चोर नहीं बल्कि प्योर है. चौकीदार का दुबारा प्रधानमंत्री बनना श्योर है. देश की समस्याओं का वो ही तोड़ है.
Union Minister & BJP leader Rajnath Singh at a public rally in Delhi: Chowkidar chorr nahi, Chowkidar pure hai. Chowkidar ka dobara PM banana sure hai, desh ki samasyaon ka woh hi cure hai. pic.twitter.com/5hcvCV6M96
— ANI (@ANI) March 26, 2019
इसी संबंध में श्रीगंगानगर में हुई एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वह कहते हैं मैं चौकीदार हूं लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किसके चौकीदार हैं. क्या आपने किसी किसान के घर में चौकीदार देखा है? क्या किसी बेरोजगार युवा के घर पर चौकीदार देखा है? क्या आपने अनिल अंबानी के घर पर चौकीदार देखा है? नरेंद्र मोदी ने यह नहीं बताया कि अनिल अंबानी और नीरव मोदी जैसे लोगों के चौकीदार हैं।
Rahul Gandhi in Sri Ganganagar, Rajasthan: How many are there at Anil Ambani’s home? There is a queue of chowkidaar there. Narendra Modi did not tell you that he is not yours but chowkidaar of people like Anil Ambani and Nirav Modi. https://t.co/J4p67ZErLL
— ANI (@ANI) March 26, 2019