पॉलिटॉक्स न्यूज. देश दुनिया में इन दिनों कोई भी बात करो, अंत कोरोना वायरस बिमारी पर ही आकर होता है. ये चायनीज वायरस दुनिया भर में 17 हजार और भारत में 12 लोगों की जिंदगी लील गया. लगातार ठंडा मौसम भी इस बिमारी को आमंत्रित कर रहा है. अब खबर आई है कि कोरोना का साथी हंता भी चीनी मार्केट में लॉन्च हो गया है. हंता भी एक तरह का वायरस है जो चूहों और गिलहरियों के संपर्क में आने से फैलता है. ये उतना ही खतरनाक है जिनता कोरोना, बल्कि यूं कहें कि ये उससे भी ज्यादा घातक है. ग्लोबल टाइम्स की एक खबर के अनुसार, चीन में इस वायरस के संपर्क में आने से एक की मौत भी हो चुकी है. अब ये वायरस भी सोशल मीडिया पर पहुंच गया है और लोगों जमकर मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘चीन ने एक नया वायरस खोज लिया है जैसे कोई प्रतियोगिता चल रही हो’.
A person from Yunnan Province died while on his way back to Shandong Province for work on a chartered bus on Monday. He was tested positive for #hantavirus. Other 32 people on bus were tested. pic.twitter.com/SXzBpWmHvW
— Global Times (@globaltimesnews) March 24, 2020
@istanBIG_ नाम के एक ट्वीटर होल्डर ने तंज करते हुए लिखा कि चीन ने एक नया वायरस खोज लिया है जैसे कोई प्रतियोगिता चल रही हो. वहीं यूजर ने एक फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें पृथ्वी से अंतरिक्ष में किसी देश को स्थानांतरित करने के तरीकों के बारे में लिखा हुआ है. मतलब तो आप समझ ही गए होंगे.
https://twitter.com/istanBIG_/status/1242403836683321346?s=20
विदेश में रहने वाले एक किसान आॅस्टिन मजाक करते हुए लिखते हैं ‘कोरोना वायरस कह रहा होगा कि अभी तो मैंने मामला ख़त्म भी नहीं किया था और तुम आ गए?’
Corona virus at the moment: I haven't even finished #Hantavirus pic.twitter.com/B4LzDLBoO8
— Austin Tunoi (@TunoiAustin) March 24, 2020
वहीं हसन ने लिखा कि अगर आप हंता वायरस से मर गए तो निश्चित तौर पर कोरोना वायरस आपको छू तक नहीं पाएगा.
You cannot die of Corona Virus if you die of #Hantavirus pic.twitter.com/KYu54uj6BY
— Hassan (@Hassan98843953) March 24, 2020
हैरिस नाम के एक यूजर फरमाते हैं कि दुनिया जल्द ख़त्म होने वाली है.
this world is ending soon y’all #hantavirus pic.twitter.com/Ky00HxUKWG
— harris (@viewsfromharris) March 24, 2020
किंग नाम के एक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया कि इस वायरस का नाम सुनने के बाद पूरी दुनिया का हाल पिटे हुए बॉक्सर जैसा है.
The whole world after they hear about #Hantavirus pic.twitter.com/DS0SXNucjg
— KingLacoste (@KingLacoste10) March 24, 2020