Politalks.News/Uttrakhand. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शपथ लेने के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक्शन में आ गए हैं. राजभवन से शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत कचहरी स्थित शहीद स्मारक जाकर राज्य के आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां पर तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को रखरखाव के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल बीजापुर गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई.
अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ की तैयारियों की जानकारी ली. कुंभ के आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. यही नहीं गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रदेश को विकास की ओर ले जाना है. इसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, अधिकारी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करें.
यह भी पढ़ें: जिस नंदीग्राम ने ममता को दिलाई सत्ता वही नंदीग्राम तय करेगा बंगाल का भविष्य, दीदी ने भरा नामांकन
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बंशीधर भगत, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव आनंदवर्द्धन, आरके सुधांशु, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, राधिका झा, दिलीप जावलकर, सौजन्या सहित शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. सबसे बड़ी बात यह रही कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान अधिकारी बहुत ही संयमित नजर आए. तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में प्रशासनिक अमले में भी कई व्यापक स्तर पर फेरबदल किए जाएंगे.