जेएनवीयू में गैंगरप की वारदात के बाद गरमाई प्रदेश की राजनीति, जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में नाबालिग के साथ हुई गैंग रेप की खौफनाक घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साधा CM गहलोत पर निशाना, मैडम राजे ने ट्वीट कर दिया बड़ा बयान, कहा- जोधपुर में 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी में नागालिग से सामूहिक दुष्कर्म की एक और वारदात ने कल से राजस्थान की जनता को कर रखा है आक्रोशित, आघात लगा सुन कर कि दोषियों को बचाने का कुछ लोग प्रयास भी कर रहे हैं, दोषी चाहे कोई भी हो, बहन-बेटियों को गलत नीयत से देखने वाली हर आंख हमारे लिए अशोभनीय है, जिन्हें सख्त से सख्त देना जरूरी है सजा, आगे मैडम राजे ने CM गहलोत पर हमला करते हुए कहा- राजस्थान में हर रोज हो रहे हैं करीब 18 दुष्कर्म के मामले, मुख्यमंत्री जी, इन शर्मनाक आँकड़ों पर आज तक आप एक शब्द नहीं बोले, इसलिए JNVU की घटना को राजनीतिक नज़रिए से देखना करें बंद, बेहतर होगा आरोपियों को कठोरत्तम सजा दिये जाने पर दिया जाए ध्यान, माताएं-बहने सुरक्षित हो, यही हमारा है ध्येय