divya maderna on dhariwal
divya maderna on dhariwal

अपनी बेबाकी के लिए सियासी चर्चाओं में रहने वाली कांग्रेस की तेजतर्रार महिला विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल को किया कटघरे में खड़ा, बुधवार को राजस्थान विधानसभा में
दिव्या मदेरणा ने मंत्री शांति धारीवाल पर आरोप लगाया कि एक तो पिछले 4 साल में उनकी विधानसभा ओसियां में नहीं बनवाई गई एक सूत सड़क भी, अब जो 44 सड़कें बनवाई जानीं थीं मेरी विधानसभा में, मंत्री शांति धारीवाल ने राजनीतिक बदला लेने के लिए उन सड़कों को 2 दिन में कर दिया निरस्त, क्योंकि मैंने वीरांगनाओं और महिलाओं के हक़ के लिए उनके खिलाफ उठाई थी आवाज,’ दिव्या यहीं नहीं रुकीं, मदेरणा ने कहा- जो मंत्री खुद दोषी है और आलाकमान से मांग रहा है दया की भीख, वह मंत्री कैसे रह सकता है? मुझे लगता है कि मंत्री शांति धारीवाल जो आलाकमान को भी दे सकते हैं चुनौती, वह यह सब इसलिए कर रहे हैं कि खुद तो डूबे ही, सभी कांग्रेस नेताओं को भी ले डूबें, लेकिन इसका मुझ पर नहीं पड़ेगा कोई असर, मैं पहले भी चुनाव जीत कर आई थी और आगे भी जीतूंगी,’ आगे दिव्या मदेरणा ने कहा कि वीरांगना मंजू जाट व सुंदरी देवी का अपमान कर जाटों-गुर्जरों को, किरोड़ी लाल मीणा को आतंकी बोल मीणा जाति को नाराज कर कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त सोशल इंजीनियरिंग कर रहे हैं शांति धारीवाल, जबकि यह तीनों जातियां मूल वोट बैंक रहा है कांग्रेस का, दिव्या ने कहा कि मंजू जाट का अपमान एक वीरांगना का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं करेंगे हम, मैं चेतावनी दे रही हूं कि मुख्यमंत्री या तो इस मामले में इंटरफेयर कर मेरी सड़कें पास करवाएं, नहीं तो मैं भी उन वीरांगनाओं की तरह मुंह में घास दबाकर करूंगी प्रदर्शन, और अगर दम हो तो मंत्री मुझे उठा कर दिखा दें

Leave a Reply