राजस्थान में ईडी के एक्शन और मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा ईडी को लेकर दिए गए बयान पर बोले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसे अनुभवी और वरिष्ठ नेता की ईडी पर अभद्र भाषा का प्रयोग दिखा रहा है उनके डर और चुनाव की संभावित हार को, उनको यह भय सता रहा है कि उनकी सरकार का काला चेहरा जो अब तक छिपा हुआ था वह आ चुका है जनता के सामने, जो उनकी सत्ता जाने का बनेगा कारण, कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य किया है बर्बाद, गरीब, दलित, वंचित के बेटे की नौकरी के हक को बेचने का किया है काम, आरपीएससी के सदस्य कह रहे हैं कि हम पैसे देकर बने हैं सदस्य, एसीबी के रिटायर्ड डीजी बयान देते हैं कि सरकार भ्रष्टाचार की बड़ी मछली तक हाथ नहीं पहुंचने देती, प्रदेश की जनता ने देखा है कि भ्रष्टाचार के कितने नए नए मामले इस सरकार में आए दिन हुए हैं उजागर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रखना चाहिए संयम, यदि वे हैं ईमानदार, तो डर किस बात का, डर इसलिए है कि परत दर परत इनके भ्रष्टाचार की खुलती जा रही है पोल, डर यह बता रहा है कि इनकी सत्ता की कहानी का होने वाला है अंत