राजस्थान में वैट कम करने को लेकर आज बंद है प्रदेश के पैट्रोल पंप, प्रदेश में आज और कल सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद है पैट्रोल पंप, इस मामले को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना, ट्वीट कर कहा- राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पड़ोसी राज्यों से 8 से 12 रु बिक रहा है महंगा, जो है महंगाई का एक बड़ा कारण, इसका असर पड़ रहा है पम्प संचालकों के साथ-साथ आमजन की जेब पर, यह हो रहा है अन्य राज्यों की तुलना में वैट की अत्यधिक वसूली की वजह से, मुख्यमंत्री गहलोत महंगाई राहत का ढ़ोंग करने की बजाय अन्य राज्यों की तुलना से अत्यधिक वेट वसूली करिए बंद, ताकि पेट्रोल-डीजल के दाम हों कम और जनता को वास्तव में मिल सके राहत