युवा नेता और NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार के भाषण पर मुख्यमंत्री गहलोत ने ली चुटकी, कहा- कन्हैया कुमार को आज यहां युवा बोर्ड के कार्यक्रम में बुलाया मुझे अच्छा लगा, कन्हैया के भाषण मैं सुनता रहता हूं यू ट्यूब पर, बहुत ही अच्छा बोलता है कन्हैया, कन्हैया कुमार की खोपड़ी में बुजुर्गों वाले गुण अभी आ गए है, सभी तरह के राजनीतिक गुण इसमें इस उम्र में है, कन्हैया ने कहा- मैं सरकारी कार्यक्रम में राजनीतिक भाषण नहीं दूंगा, मैं कन्हैया कुमार से कहता हूं सारे नियम कायदे पीएम मोदी ने तोड़ दिए है, आपको राजीनीतिक भाषण देना चाहिए था, कन्हैया से मैं कहना चाहता हूं अगली बार जब राजस्थान आओ तब फूल राजनीतिक भाषण देना, आपको पूरी छूट है