कांग्रेस विधायक भरत सिंह पत्र लिखकर एक बार फिर आए सुर्खियों में, सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र, पत्र में सीएम गहलोत को लिखा- ईमानदारी की दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री गहलोत खुद खुलेआम भ्रष्टाचार को देते हैं आशीर्वाद, खानमंत्री प्रमोद जैन भाया के सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में आज पहुंचे थे सीएम गहलोत, भरत सिंह ने सीएम गहलेात को पत्र लिखकर किया कटाक्ष, गजब है भाया, भाया की यह माया, भाया ने इतिहास रच डाला, जैन तीर्थ बनाया, सर्वजातीय निशुल्क सामूहिक विवाह रच दिया, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा बांरा नि:शुल्क विवाह सम्मेलन, धन्य है महावीर गौशाला सेवा संस्थान, धन्य है प्रदेश का गोपालन मंत्री, धन्य है प्रदेश के मुख्यमंत्री, भाया रे भाया तूनें खूब खाया, भरत सिंह ने संत कबीर का दोहा भी लिखा- “आधी व रूखी भली, सारी तो संताप,जो खावैगा चूपडी, बहुत करेगा पाप”