राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बैकन पर किया पलटवार, मुख्यमंत्री भजनलाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित सुशाशन दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- कांग्रेस कहती है कि हम उनकी योजनाएं बदल देंगे, हम कुछ भी नहीं बदलेंगे, प्रदेश में चल रही किसी भी योजना को नहीं किया जाएगा बंद, हमने आयुष्मान योजना को 5 से 10 लाख रुपए तक बढ़ाया, अब उसे करने जा रहे हैं 25 लाख रुपए तक, निःशुल्क दवा योजना में कोई दवाई नहीं की जाएगी बंद, हमने केन्द्र में भी की है बात, जो दवाइयां मिलती रही है उसमें भी ऐसी दवाइयों को बढ़ाया जाएगा, जिनकी है आवश्यकता, अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को दवाई मिल जाती है और पेंशन योजना शुरू हो जाती है और लाभ मिलता है तो यह होगी हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि, प्रदेश में महिला अत्याचार किसी भी प्रकार से नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, भ्रष्टाचारी को लेकर किसी भी प्रकार की नहीं होनी चाहिए सिफारिश, सिफारिश करने वाले के खिलाफ भी की जाएगी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जीरो टॉलरेंस पर सरकार करेगी काम, भ्रष्टाचार को मूल रूप से नष्ट करना ही है हमारा उद्देश्य, बता दें, बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर, बीजेपी को कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू की गईं योजनाओं को बंद नहीं करने की दी थी सलाह