राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर किया पलटवार, आज उदयपुर के मावली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- अशोक गहलोत साहब पूछ रहे हैं कि हमारी भाजपा सरकार चल रही है किस तरह, गहलोत ने 2019 के बजट में मावली में की थी महाविद्यालय बनाने की घोषणा, 2020 में भी की थी घोषणा, लेकिन यहां नहीं बना है महाविद्यालय, क्षेत्र के सांसद और विधायकों ने मिलकर इस महाविद्यालय को बनाने का किया काम, अपनी बजट घोषणा पढ़कर जनता को दे दो जवाब, गहलोत अपने पुराने घोषणा पत्र को देखें कि कितनी झूठी घोषणाएं की थी उन्होंने, गहलोत सरकार तो चलती थी होटल से, भाजपा अपने संस्कारों के अनुसार करती है काम, यह भारतीय जनता पार्टी है आपकी कांग्रेस नहीं गहलोत साहब, आपकी केंद्रीय सरकार ने फायदा उठाते हुए कितनी राज्य सरकारों को बर्खास्त करने का किया काम, कांग्रेस ने सत्ता का किया दुरुपयोग, अपने गिरेबान में झांके कि कांग्रेस सरकार ने क्या-क्या नहीं किया, यह बीजेपी पार्टी है, जो चलती है विचार के साथ, संस्कृति को ध्यान में रखकर चलती है, हम जो वादा करते हैं पूरा करते हैं, जनसंघ की स्थापना हुई थी 1951 में जो वादा किया उसको भी हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा करके बताया, आपने कहा धारा 370 नहीं हटेगी उसको भी हटाकर बताया, यही कमाल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, आप कहते हैं सरकार तो चला रहे हैं ब्यूरोक्रेट्स, आप अपने समय को देखिए, जब आप शिक्षकों के कार्यक्रम में गए थे, शिक्षकों से पूछ लिया आपका ट्रांसफर कैसे होता है, उन शिक्षकों ने क्या कहा आपको तब जवाब मिल गया था, लेकिन आपने तब शिक्षा मंत्री का क्या किया, ब्यूरोक्रेट्स का क्या किया, जनता आपसे चाहती है जवाब, यह भाजपा की सरकार है, हमने जो संकल्प पत्र जनता के बीच में रखा है, उसे हम पूरा करने का करेंगे काम, भाजपा जो भी कुछ कहती है, हमारी सरकार का दायित्व बनता है हम उसे करें पूरा, यह कांग्रेस की तरह नहीं है लूट और झूठ की सरकार, गरीबों को धोखा देने वाली सरकार नहीं है, यह है भाजपा की डबल इंजन की सरकार और विकास के लिए डबल इंजन की सरकार है आवश्यक