राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज भरतपुर के UIT सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती गहलोत पर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा- कांग्रेस राज में महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, किसानों के साथ धोखा हुआ, हम आपसे वादा करते हैं संकल्प पत्र को किया जाएगा पूरा, राजस्थान के युवाओं के साथ पेपरलीक ने किया कुठाराघात, पेपरलीक के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा किसी भी सूरत में, बीते पांच साल में राजस्थान की शांति को लग गया ग्रहण, आए दिन लूट की वारदात, गैंगवार और मर्डर हो गई थी आम बात, मैं आपको दिलाता हूं विश्वास, जो वादे हमने, उनको करेंगे पूरा, हम समझते हैं पूर्वी राजस्थान और किसानों के दर्द को, कांग्रेस काम नहीं सिर्फ करती है राजनीति, ERCP को समय रहते पूरा कर पेयजल करवाएंगे मुहैया, ERCP योजना पूर्वी राजस्थान के लिए साबित होगी जीवनदायिनी, पीएम मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर, हमने किसान सम्मान निधि में बढ़ाए दो हजार रुपए, हम संकल्प पत्र को पूरा कर राजस्थान को आगे बढ़ाने का करेंगे कार्य, माननीय मोदी जी को तीसरी बार बनाना है देश का प्रधानमंत्री, कांग्रेस ने तो राम को भी बता दिया था काल्पनिक, राजनीति होती है काम और समर्थन से, मूल्यों के आधार पर होती है, मोदी जी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में अब की बार जाना है 400 पार