‘मुख्यमंत्री को शर्तों पर CM बनाया गया है और वह…’ -भजनलाल पर भड़के डोटासरा

govind singh dotasara on bhajanlal sharma
govind singh dotasara on bhajanlal sharma

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार और सीएम भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना, स्कूल हादसे के बाद मुख्यमंत्री के झालावाड़ नही पहुंचने पर डोटासरा भड़के भजनलाल पर, डोटासरा ने कहा- राजस्थान में सरकार नहीं, सर्कस चल रही है, जो अफसरशाही के रिमोट से ऑपरेट हो रही है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तब तक कोई फैसला नहीं लेते जब तक दिल्ली से पर्ची नहीं आती, इसके साथ ही डोटासरा ने आगे कहा- मुख्यमंत्री को शर्तों पर CM बनाया गया है और वह अपने विवेक का नहीं कर सकते इस्तेमाल, मुख्यमंत्री खुद पर्ची से बने हैं जो पर्ची आती है उतना ही काम करते हैं, अपने विवेक का नहीं करते इस्तेमाल, राजस्थान का मुख्यमंत्री अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं कर सकता उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने पर पहली शर्त यही रखी गई थी कि वो अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं करेंगे बंदे ने यह कर दिया साबित

Google search engine