राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, प्रदेश की भजनलाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कसा तंज, आज पत्रकारों से बातचीत में डोटासरा ने कहा- यह सरकार अपने मंत्रियों को भी नहीं संभाल पा रही, किरोड़ी लाल मीणा जी को कितने दिन हो गए इस्तीफा दिए हुए, मुख्यमंत्री कोई जवाब नहीं दे रहे, इसका मायना है की मुख्यमंत्री नहीं है सक्षम, मुख्यमंत्री के पास दिल्ली से पर्ची आएगी इसका इस्तीफा स्वीकार करना है तो वह कर लेंगे, पर्ची आएगी कि नहीं स्वीकार करना है तो नहीं करेंगे, विधानसभा चल रही है कोई जवाब दे रहा है क्या?, उनके वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा मंत्री है या नहीं, उनका जवाब दे रहा है राज्य मंत्री, किरोड़ी लाल मीणा कह रहे हैं बार-बार, मैंने तो बहुत पहले दे दिया था इस्तीफा, यह राजस्थान की जनता के साथ है बेईमानी और नाइंसाफी भी, इतने सीनियर मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा