bhajanlal sharma
bhajanlal sharma

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने आडवाणी को दी शुभकामनाएं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा- भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, भाजपा परिवार के दृढ़ स्तंभ, प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर अनन्त आत्मीय शुभकामनाएं, सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा किया गया है चिह्नित, जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक किया है स्थापित, उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में किए हैं अद्वितीय प्रयास, भारत की विकास यात्रा और भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के संकल्प को साकार करने में आदरणीय आडवाणी जी का है अतुलनीय योगदान, ऐसे महान व्यक्ति को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लेने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मीय आभार

Leave a Reply