मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, मीडिया समूह दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में सचिन पायलट से जुड़े सवाल पर बोले मुख्यमंत्री गहलोत, सचिन पायलट से जुड़े एक सवाल पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा- सबको अपना-अपना करने दो काम, मेरा यही मानना है कि जो भी है सच्चाई, वह आ जाएगी सबके सामने, जब सीएम गहलोत से सवाल पूछा गया कि आप जनता को राहत देने का कर रहे हैं काम, लेकिन सचिन पायलट भ्रष्टाचार के लगाते हैं आरोप, आपको नहीं लगता इससे जनता में जा रहा है गलत मैसेज?, इस सवाल के जवाब में सीएम गहलोत ने कहा- सबको अपना-अपना काम करने दो, मेरा यही मानना है कि जो भी है सच्चाई, वह आ जाएगी सबके सामने, मैं तो लगा हुआ हूं सिर्फ आम जनता को महंगाई से राहत देने के काम में, कौन क्या कर रहा है, वह अपना काम करें, वहीं सरकार में फूट के सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा- प्रॉब्लम हर जगह होती है हर पॉलिटिकल पार्टी में होती है, हम तो सिर्फ महंगाई राहत में हैं लगे हुए, जनता हमारी योजनाओं से है खुश, इसलिए मुझे लगता है कि इस बार पब्लिक हमारी सरकार रिपीट करने के है मूड में