राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की खुलकर तारीफ, मंत्री नितिन गडकरी ने आज प्रतापगढ़ में कई योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया, इस दौरान सीएम गहलोत भी कार्यक्रम में जुड़े वर्चुअल, अपने संबोधन के दौरान सीएम गहलोत ने की मंत्री गडकरी की खुलकर तारीफ, सीएम गहलोत ने कहा- आपने न केवल योजना बनाई बल्कि उनको लागू भी किया, मंत्री नरेंद्र तोमर ने कही है बहुत अच्छी बात, मंत्री गडकरी वह मंत्री हैं जो सब पार्टियों के सांसदों की सुनते हैं बात और करते है काम, इस बात पर मैं पूरे तरीके से हूं सहमत, मैं तोमर साहब से कहूंगा कि आप अपने सभी साथियों से कहो, वह भी गडकरी की तरह सुने सभी की बात, अगर सभी की बात सुनेंगे तो राज्यों में ओर ज्यादा स्पीड के साथ हो सकेंगे काम, इस दौरान सीएम गहलोत ने राजस्थान की विभिन्न घोषणाओं के लिए गडकरी का कई बार जताया आभार