उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के राजस्थान में लगातार हो रहे दौरों को लेकर फिर बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पत्रकारों से बातचीत में कहा- अभी चुनाव का माहौल है इसमें उन्होंने एक दिन में प्रदेश में पांच दौरे किए, पांच जिलों के दौरे किए लगातार, उनके दौरे से जनता में मैसेज जा रहा था, यह क्या हो रहा है, वैसे राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति बड़े संवैधानिक पद होते हैं, राज्यों में जाते हैं तो मुख्यमंत्री को पूछते हैं हम आए कि नहीं आए, एक समय वह था, आजकल वह रिवाज तो हो गया बंद, कोई बात नहीं पर दौरे चुनाव के समय कैंपेन की तरह हो जाए, मैंने मेरी भावना बताई थी मेरी भावना वह खुद समझ जाएंगे