mahesh joshi
mahesh joshi

गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के नाम से ठगे 50 लाख रुपए, एक पार्षद को निगम चेयरमैन बनाने का झांसा देकर 50 लाख रुपए ठगी का मामला आया सामने, इस मामले में पीड़ित संजय नगर निवासी विलायत ने झोटवाड़ा थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट, मिली जानकारी के अनुसार इसमे कहा गया कि परिचित सिराज के जरिए वर्ष 2019 में देहरादून निवासी नित्तम शर्मा से हुई जान पहचान, जिसने खुद को बताया मंत्री महेश जोशी का समधी, वही दो साल तक संपर्क में रहने के बाद नित्तम शर्मा से बुआ के बेटे फतेहपुर निवासी आबिद अली के लिए की बात, कि उसे किसी बोर्ड या निगम में बनवा दो चेयरमैन, इस पर नित्तम ने मंत्री महेश जोशी से मिलवा दिया, वही वापस लौटने के दौरान बोला कि इसके लिए लगेंगे 70 लाख से 1 करोड़ रुपए, दिसंबर 2021 में नित्तम ने देहरादून में 35 लाख और मई 2022 में जयपुर स्थित पीड़ित के घर से ले लिए 15 लाख रुपए, कुछ समय बाद सरकार ने बोर्ड व निगम में नियुक्तियों की सूची जारी कर दी, लेकिन आबिद का नहीं आया नाम

Leave a Reply