चन्नी ने पीटी सिद्धू की बात! पुलिस का हौसला बढ़ाते हुए मारा ‘गीली पतलून’ पंच, कैप्टन ने भी घेरा जमकर

'गीली पतलून' पर पंजाब में चढ़ा 'सियासी पारा', सिद्धू के बयान पर सीएम चन्नी ने इशारों में निशाना कर जीता पुलिस का दिल, सिद्धू ने चीमा की ओर इशारा कर किया था पुलिस पर कमेंट, वहीं कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू को घेरा जमकर, एक पुलिस अधिकारी ने तो भेज दिया सिद्धू को नोटिस

'गीली पतलून' पर पंजाब में चढ़ा 'सियासी पारा'
'गीली पतलून' पर पंजाब में चढ़ा 'सियासी पारा'

Politalks.News/Punjab. पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में मुख्यमंत्री पद के लिए दिग्गजों के सियासी रेस बहुत तेज हो गई है. चुनावी राज्य में कांग्रेस पार्टी जहां बिना सीएम फेस डिकलियर करे चुनावी मैदान में उतरना चाहती है तो वहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) और कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी-अपनी ताल ठोक रखी है और यही वजह है कि दोनों एक दूसरे पर वार पलटवार का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. ताजा उदाहरण ये है कि, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी  ने बिना नाम लिए फिर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर तंज कसा है. मुख्यमंत्री चन्नी 31 दिसंबर यानी शुक्रवार को जालंधर में एक कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री चन्नी ने 2021 साल के आखिरी दिन पुलिसकर्मियों से कहा कि, ‘वे इस बात की कतई चिंता न करें कि कौन क्या बोल रहा है. अपराधियों और असमाजिक तत्वों की पतलून उन्हें देखकर गीली हो जाती है‘.

वे पुलिसकर्मियों तक की पतलून गीली कर देते हैं- सिद्धू
आपको बता दें कि, इससे पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में सुल्तानपुर लोधी में एक रैली में विधायक नवतेज सिंह चीमा की ओर इशारा करते हुए कहा था कि वो पुलिस वाले की पतलून तक गीली करा सकते हैं‘. हालांकि बाद में सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा था कि, ‘इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया’. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू के उसी बयान को लेकर तंज कसा है.

यह भी पढ़ें- जनता के लिए कौन है उपयोगी और कौन अनुपयोगी? यूपी के चुनावी सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े आये सामने

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने की पंजाब पुलिस की तारीफ

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को जालंधर में पंजाब सशस्त्र पुलिस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिना मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि, ‘पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बेपरवाह होकर करें और कौन क्या कहता है इस पर बिल्कुल भी ध्यान न दें’. सीएम चन्नी ने कहा कि, ‘मैं पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ रहा हूं और आम जनता के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. पुलिस के कर्मचारी भी लोगों के कल्याण के लिए ही काम करते हैं’.

सिद्धू पर चन्नी का इशारों में निशाना

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा कि, ‘राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पूर्व में आतंकवाद को खत्म करने में पंजाब पुलिस की बड़ी भूमिका रही है. पंजाब के पुलिसकर्मी अपराधियों में खौफ भर देते हैं. अपराधियों और असामाजिक तत्वों में पंजाब पुलिस का खौफ है. पंजाब पुलिस के जवान को देखकर उनकी पैंट गीली हो जाती है’. माना जा रहा है कि सीएम चन्नी ने यह बयान देकर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर पलटवार किया है.

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के सियासी दिग्गज आए कोरोना की चपेट में, 10 मंत्री-20 विधायक पाए गए संक्रमित, मचा हड़कंप

पुलिसकर्मियों का अपमान देखकर हुआ दुख- कैप्टन

वहीं दूसरी ओर तुरंत मुद्दे को लपकते हुए पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि, ‘यह दुखद है कि पुलिस का अपमान किया जा रहा है’. सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि, ‘अपने पुलिसकर्मियों का अपमान देखकर दुख हुआ. पंजाब पुलिस के 1700 जवानों ने राज्य को काले दिनों से बाहर निकालने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और अब पंजाब कांग्रेस और उनके अध्यक्ष द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा है’. उन्होंने इसे शर्मनाक करार देते हुए कहा कि, ‘किसी नेता को सम्मान पाने के लिए सम्मान देना चाहिए’ .

पुलिस अधिकारियों ने भी सिद्धू के बयान पर जताई नाराजगी

आपको बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. सिद्धू की टिप्पणी को लेकर कुछ पुलिस अधिकारियों ने नाराजगी जताई है. यहां तक कि चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक दिलशेर सिंह चंदेल ने सिद्धू की टिप्पणी को ‘शर्मनाक’ करार दिया और सिद्धू को मानहानि का नोटिस भेजा है.

Leave a Reply