देश के बहुप्रतिक्षित चंद्रयान मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग आज दोपहर ठीक 2 बजकर 43 मिनट पर हुई. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफल प्रक्षेपण किया गया और करीब 16 मिनट बाद भूस्थैतिक प्रक्षेपण यान ‘जीएसएलवी मार्क ।।। एम-1’ ने इसे सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया. पृथ्वी की कक्षा में स्थापित होने के साथ ही चंद्रयान-2 ने भारत के महत्वाकांक्षी मिशन के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल इस लॉन्च की पूरी प्रक्रिया को लाइव टीवी पर देखा बल्कि खास अंदाज में इसरो प्रमुख डॉ.के.सिवन और टीम को बधाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग का प्रसारण देखते हुए एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर ​की है और लिखा है, ‘भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है. चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण से आज पूरा देश गौरवान्वित है. मैंने थोड़ी देर पहले ही इसके लॉन्च में निरंतर तन-मन से जुटे रहे वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें पूरे देश की ओर से बधाई दी.’

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘ये एक विशेष क्षण है जो हमारे गौरवशाली इतिहास में लिखा जाएगा. चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग हमारे वैज्ञानिकों और 130 करोड़ भारतीयों के दृढ़ संकल्प को दिखाता है कि वो विज्ञान के नए मोर्चे पर सफलता हासिल करने को तैयार हैं. आज हर भारतीय को बेहद गर्व है.’


बता दें, चंद्रयान 2 पूरी तरह स्वदेशी मिशन है. इसका वजन 3,850 किलोग्राम है. इसमें चांद की रिमोट सेंसिंग के लिए एक ऑर्बिटर और चांद के धरातल के विश्लेषण के लिए लैंडर-रोवर मॉडयूल भी है. चंद्रयान 2 इस मायने में भी खास है कि यह चंद्र क्षेत्र के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र पर खोज और अध्ययन करेगा जो किसी भी पिछले मिशन द्वारा खोजा नहीं गया है. ये मिशन चांद के बारे में नई जानकारी मुहैया कराएगा.

Leave a Reply