Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरभीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने मायावती पर लगाया परिवारवाद का आरोप

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने मायावती पर लगाया परिवारवाद का आरोप

Google search engineGoogle search engine

बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी संगठन में बीते दिनों बड़े फेरबदल किए. उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार को एक बार फिर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक बनाया है. भाई और भतीजे को पार्टी में अहम पद दिए जाने के बाद मायावती के परिवारवाद को लेकर आलोचना हो रही है.

इसी संबंध में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने ट्वीट कर मायावती पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया है. चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कांशीराम राजनीति राजकुमार बनाने की नहीं बल्कि राजकुमारों के, रजवाड़ो को गिराने की थी, पंक्ति में आखिरी में खड़े बहुजन समाज के व्यक्ति को नेता बनाने की थी. चाहते तो वो भी अपनी विरासत अपने परिवार को दे सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था. उन्होंने बसपा के विरासत आपको सौंपी थी लेकिन आपने तो बहुत गलत किया है. बाकी कहने को ज्यादा कुछ बचा नहीं है. बस आकाश आनंदजी को बधाई.’

इसके बाद चंद्रशेखर ने कहा कि मैंने चुनाव से पहले बार-बार कहा था कि पदोन्नति में आरक्षण बिल पर अखिलेश यादव को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए, लेकिन चुनाव के समय आप शांत रही. अब जब आपको चुनाव में हार का सामना करना पड़ा तो आपको वापस प्रमोशन में रिजर्वेशन बिल याद आ रहा है. बहुजन समाज आपको अच्छी तरह से जान चुका है. वो अब आपके बहकावे में नहीं आने वाला है.

बता दें, लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद हाल ही में ट्वीट करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा था कि सपा और अखिलेश यादव के व्यवहार के चलते उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img