c9f79b6b fb4f 4db3 b65e b9cb9f93c44b
c9f79b6b fb4f 4db3 b65e b9cb9f93c44b

मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट आज हुआ पेश, बजट को लेकर बोले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- बजट में किसान, गरीब व मजदूर के कल्याण के लिए ऐसी कोई बात नजर नहीं आई जो आ सके धरातल पर, चुनाव में रोजगार देने की बात करने वाली भाजपा के बजट में पकड़ा दिया इंटर्नशिप का झुनझुना, महंगाई को नियंत्रण करने के ठोस उपाय और ओल्ड पेंशन स्कीम को पुन: लागू करने की मांग को लेकर भी बजट में हाथ लगी निराशा, 2014 में जब एनडीए का था पहला कार्यकाल, तब क्रूड ऑयल आज की तुलना में था महंगा, बावजूद इसके सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में नही की कमी, वहीं मोदी जहां दूसरे कार्यकाल में किसानों की आय दुगुनी करने के वादे पर हुए असफल, वहीं इस कार्यकाल के प्रथम बजट में भी किसानों और युवाओं को हाथ लगी निराशा, राजस्थान विशेष राज्य के सारे मापदंड करता है पूरे, ऐसे में राजस्थान के लिए विशेष पैकेज की थी आवश्यकता, लेकिन केंद्र ने राजस्थान के लिए नहीं दिया कुछ भी, केंद्र ने केवल आंध्रप्रदेश और बिहार के लिए विशेष पैकेज देकर यह व्यक्त कर दिया की यह बजट था सरकार बचाओ बजट

Leave a Reply