न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत कई मांगों को लेकर आज से किसान कर रहे है दिल्ली कूच, किसान आंदोलन को लेकर पंजाब-हरियाणा सीमा पर भारी पुलिस बल है तैनात, वही किसानों के समर्थन में लगातार खड़े होने वाले RLP के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, बेनीवाल ने केंद्र सरकार से जल्द किसानों की बातें मानने का किया आग्रह, बेनीवाल ने अपने बयान में कहा- एक हजार से अधिक किसानों की शहादत और किसानों द्वारा किए गए लंबे आंदोलन के परिणामस्वरूप केंद्र सरकार को उनके द्वारा पूर्व में लाए गए किसान विरोधी तीन काले कानूनों को वापिस लेना पड़ा और आंदोलन के दौरान हुए समझौते के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया, देश के अन्नदाता अब फिर से एमएसपी पर कानून बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलित है और किसानों की एकता को देखकर सरकार ने फिर से किलाबंदी की है, केंद्र सरकार को अपने बहुमत का उपयोग किसानों को मजबूत करने के लिए करना चाहिए था, लेकिन यह दुर्भाग्य है की सत्ता के दम पर केंद्र सरकार फिर से किसानों की एकता को कुचलना चाहती है जिसे बर्दास्त नही किया जायेगा, बेनीवाल ने आगे कहा- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पूर्व में एनडीए की सहयोगी होने के बावजूद सत्ता को ठोकर मारकर अन्नदाताओं के साथ सड़क पर बैठना मुनासिब समझा और अब भी हमारा पूर्ण समर्थन किसानों के साथ है, केंद्र सरकार को अपने हठधर्मी रवैए को छोड़कर जल्द से जल्द किसानों की मांगो पर सहमति व्यक्त करने की जरूरत है