एमएसपी लागू करने व अन्य मांगों को लेकर किसान शंभु बोर्डर पर कर रहे है प्रदर्शन, वही आज शंभु बोर्डर पर किसानों पर किया गया बल प्रयोग, ऐसे में किसानों को मिला नागौर से सांसद और RLP पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल का साथ, सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कहा- देश के किसान वाजिब मांगो को लेकर आंदोलित है मगर केंद्र सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है, शंभु बोर्डर पर किसानों पर किया गया बल प्रयोग है निंदनीय, MSP पर गारंटी कानून बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर अन्नदाता लगातार आंदोलित है मगर सरकार केवल किसानों को गुमराह करने का कर रही है प्रयास, केंद्र सरकार को त्वरित प्रभाव से किसानों की मांगो पर संज्ञान लेकर सकारात्मक हल निकालना चाहिए