कर्नाटक चुनावों में मिल रहे रुझानों से कांग्रेस कार्यालयों में जश्न का माहौल, कांग्रेस को मिल रहे बहुमत को लेकर कांग्रेस के दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक के कार्यालयों में जश्न का माहौल, बीजेपी और जेडीएस को रुझानों में मिल रहा बड़ा नुकसान, अभी तक मिले रुझानों में कांग्रेस 120 तो वहीं बीजेपी को 70 सीटों पर है बढ़त, कर्नाटक में मिल रहे स्पष्ठ बहुमत को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- बीजेपी का नकारात्मक प्रचार नहीं आया काम, बात है मुद्दों की, हम जिन मुद्दों पर लड़े है उनकी जीत हुई, हम बहुत ही भारी बहुमत के साथ अपनी बनाने जा रहे हैं सरकार, हमारी पांचों गारंटियों ने किया है काम, पीएम मोदी का नकारात्मक प्रचार नहीं आया काम