बिहार में आरजेडी विधायक किरण देवी के आवास पर पड़ा सीबीआई का छापा, किरण देवी मानी जाती है लालू प्रसाद यादव की करीबी, सीबीआई ने आरा और पटना स्थित उनके आवास समेत 9 ठिकानों पर डाला छापा, किरण देवी के पति अरुण यादव बिहार के है पूर्व विधायक और वर्तमान में बालू के हैं बड़े कारोबारी, मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई द्वारा जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में किया जा रहा है सर्च ऑपरेशन, CBI मुख्यालय के द्वारा भी इस खबर की पुष्टि की गई है, सीबीआई अधिकारी के मुताबिक पटना, भोजपुर के साथ -साथ दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा में हो रहा है सर्च ऑपरेशन, वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राबड़ी देवी के अपार्टमेंट में सारे फ्लैट की खरीदारी किरण देवी के पति अरुण यादव ने ही की थी, इस बात का खुलासा हुआ था IRCTC घोटाला मामले के अनुसंधान के दौरान