जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व राज्‍यपाल सत्यपाल मलिक के घर समेत 30 जगहों पर CBI का छापा

satyapal malik
satyapal malik

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, कई मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर और दफ्तरों में CBI ने मारा छापा, जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में CBI ने मारे छापे, मिली जानकारी अनुसार सत्‍यपाल मलिक के 30 से अधिक ठिकानों पर की जा रही है रेड, इससे पहले बीमा घोटाले में सीबीआई की मलिक के खिलाफ़ हो चुकी है कार्रवाई, मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी साल 2019 में किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्य का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में हुआ है, सत्‍यपाल मलिक जब जम्मू-कश्मीर के थे राज्यपाल तब उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी, बता दें सत्यपाल मलिक किसानों, बेरोजगारी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कई मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार साध रहे है निशाना

Leave a Reply