राजस्थान में फर्जी एनओसी से किडनी ट्रांसप्लांट का गरमाया मामला, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लेकर रखी अपनी बात, बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से प्रदेश में फर्जी एनओसी से किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़े मामले की जांच हाईकोर्ट जज की निगरानी में और सीबीआई से जांच करवाने की मांग की, बेनीवाल ने कहा- यह मामला है अत्यंत गंभीर और पूरे मामले ने राजस्थान को किया है शर्मसार, इस मामले में स्टेट की कोई एजेंसी स्वतंत्र रूप से जांच इसलिए नहीं कर सकती, क्योंकि इसमें रसूखदार लोग हो सकते है शामिल, जिनका प्रभाव पूर्ववती और वर्तमान दोनों सरकारों में है, इसलिए इस प्रकरण में जो भी दोषी है या किसी की भूमिका आती है सामने, तो उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाते हुए पूरे मामले की जांच माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में करवाने और अलग से आपराधिक मुकदमा दर्ज करके जांच सीबीआई से करवाने की कर देनी चाहिए सिफारिश, ताकि पूरे मामले की सच्चाई आये सामने, सरकार इस मामले में यह नहीं सोचे की चंद लोगों के त्याग पत्र लेकर मामले में कर लेंगे इतिश्री, सरकार ने इस मामले को दबाने या किसी को बचाने का प्रयास किया तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सड़क पर करेगी आंदोलन