लोकसभा का बजट सत्र है इन दिनों जारी, लोकसभा में आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा, इस चर्चा में RLP के मुखिया व नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी लिया भाग, बेनीवाल ने कहा- हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक के कारण कम आयु में ही आकस्मिक मौतों की संख्या बढ़ना है चिंता का विषय, 14 वर्ष पुराने क्लिनिकल स्थापना नियम को सही से लागू नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को लगाई है कड़ी फटकार, सरकारी तथा निजी अस्पताल में इलाज की दरों में असामनता को लेकर भी गहरी चिंता की है व्यक्त, सरकार को निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज की दरों को एक समान करने के लिए सरकार उठाए आवश्यक कदम, सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से देश में हुई 5 लाख 23 हजार मौतें, वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में हुई 47 लाख मौतें, वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से कोरोना में दिवंगत हुए नागरिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की कही थी बात, ऐसे में सरकार अपने जवाब में कोरोना में हुई मौतों के सही आंकड़े व दिवंगत हुए नागरिकों के परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता का विवरण अपने जवाब में जरूर बताएं, बेनीवाल ने राजस्थान में ऑर्गन ट्रांसप्लांट में फर्जी एनओसी से जुड़े मामले को लेकर कहा- राजस्थान में फर्जी एनओसी से किडनी ट्रांसप्लांट की गूंज पूरे देश में रही, ऐसे में उसकी जांच करवाई जाए सीबीआई से, आयुष्मान भारत योजना में निजी अस्पतालों द्वारा डाटा लेकर व मिलीभगत से किया जा रहा है भारी फर्जीवाड़ा, उसकी करवाई जाए जांच