jaipur
jaipur

जयपुर से जुडी बड़ी खबर, आगरा रोड की सूर्या सिटी के क्लब हाउस की जमीन मामले में आया बड़ा अपडेट, अमित कॉलोनाइजर द्वारा किए गए कब्जे को खाली कराने की मांग को लेकर रात में भी धरने पर बैठे थे लोगों, इसके बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी पहुंचे लोगो को मनाने, बीजेपी नेता ने जमीन पर कॉलोनाइजर का कब्जा नहीं होने देने का दिलाया विश्वास, परनामी ने तीन दिन से आंदोलनरत कॉलोनीवासियों को दिलाया है भरोसा, कहा- क्लब हाउस की जमीन पर कॉलोनाइजर का नहीं होने देंगे कब्जा, इस पर कब्जा बर्दाश्त नहीं करेंगे, क्लब हाउस सुविधा क्षेत्र का हिस्सा है, कॉलोनाइजर यदि इसे डवलप करना चाहता है तो यह बिल्कुल करे, लेकिन लिखित में कॉलोनीवासियों को देना होगा कि इसका उपयोग जनहित में होगा, आगे बीजेपी नेता अशोक परनामी ने कहा- कॉलोनाइजर को क्लब हाउस की एक इंच जमीन भी नहीं बेचने देंगे, क्लब हाउस पर मालिकाना हक सिर्फ कॉलोनीवासियों का है, पुलिस इंचार्ज से बात हो गई, कोई परेशान नही करेगा, वही आगे लोगो ने सभा मे मांग उठाते हुए कहा कि अमित कॉलोनाइजर पर कार्रवाई की जाए, मंदिर का रास्ता कल तक खुलवा दिया जाएगा, बता दें रविवार को आगरा रोड पर तिलक हॉस्पिटल के पीछे अमित कॉलोनाइजर की सूर्य सिटी योजना के खिलाफ लोगों का फूटा था गुस्सा, मिली जानकारी के अनुसार सूर्या सिटी आगरा रोड पर अमित कॉलोनाइजर द्वारा बल पूर्वक गुंडों को बुलाकर सुविधा शेत्र की जमीन पर कब्जे का किया था प्रयास, इसके बाद सूर्या सिटी निवासियों ने विरोध प्रकट किया

 

Leave a Reply