केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बढ़ी मुश्किलें, चित्तौड़गढ़ के सदर थाने में दर्ज हुई FIR, कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने दर्ज कराई FIR, जाड़ावत ने सीएम अशोक गहलोत और सरकार की छवि खराब करने, भड़काऊ बयान देने, राजनीति का रावण कहने सहित लगाए गए कई आरोप, दरअसल 27 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में हुई थी भाजपा की जन आक्रोश महाघेराव सभा, इस दौरान मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कहा था राजनीति का रावण, वहीं इस मामले में सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा- देश के सम्मानित नेता के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर की गई टिप्पणी से वह हुए है आहत, गांधीवादी विचारधारा वाले व्यक्ति के बारे में गलत टिप्पणी करने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे माना है अपना अपमान